खान दुर्घटना में मौत हुए श्रमिकों को दी गयी श्रद्धांजलि
23 श्रमिकों की याद में पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का रखा मौन
राजमहल कोल परियोजना के ओसीपी कार्यालय के शहीद स्थल पर 9 वर्ष पूर्व खान दुर्घटना में मृत हुए 23 श्रमिकों को परियोजना के पदाधिकारी और कर्मचारी श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में श्रमिकों को पुष्प अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस अवसर पर परियोजना के महाप्रबंधक परिचालन सतीश मुरारी ने बताया कि 29 दिसंबर 2016 को परियोजना के अधीनस्थ प्राइवेट कंपनी महालक्ष्मी के साइड में लैंडस्लाइड होने से 23 श्रमिकों की दर्दनाक मौत हुई थी और दर्जनों वाहन मिट्टी के ढेर में दब गये थे. उन्होंने कहा कि यह घटना परियोजना के लिए अत्यंत दुखद थी और सभी शहीद श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है. देर शाम को दुर्घटनास्थल डीप माइनिंग क्षेत्र में पहुंचकर पदाधिकारियों ने मोमबत्ती जलाकर भी शहीदों को सम्मानित किया. मौके पर खनन मैनेजर ओपी चौधरी, सुरक्षा पदाधिकारी पी. वर्णवाल, रामानंद प्रसाद, नीरज कुमार, अमित कुमार, अभिनंदन रथ, राम सुंदर महतो, पवन कुमार, चंद्रशेखर, अमल कुमार, मुनाजिर हुसैन सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
