देवबंधा टोला में तालाब में डूबने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत

खेलते समय तालाब में गिर गया पांच वर्षीय गुलशन मंडल

By SANJEET KUMAR | November 17, 2025 11:32 PM

मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के देवबंधा वरण टोला के पांच वर्षीय बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मोतिया ओपी को देने के बाद पुलिस ने देवबंधा टोला वरण निवासी शशि मंडल पुत्र गुलशन कुमार के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया. परिजनों ने पुलिस को बताया कि धान कटनी के दौरान घर के लोग खेत की ओर थे. इस क्रम में गुलशन कुमार खेल रहा था. शौच के लिए वह तालाब के समीप गया. तालाब से पानी लेने के दौरान अचानक बच्चे का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूब गया. इस दौरान आसपास कोई मौजूद नहीं था, इसलिए बच्चे को समय पर मदद नहीं मिल पायी. इस वजह से तालाब में डूबने से गुलशन की मौत हो गयी. मोतिया ओपी की ओर से शव का पंचनामा तैयार कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया. पुलिस ने फिलहाल यूडी केस दर्ज कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है