प्रमुख : इसीएल के खनन क्षेत्र में फिर हुई फायरिंग, ग्रामीणों में दहशत
सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ महागामा चंद्रशेखर आजाद, थाना प्रभारी ललमटिया रोशन कुमार, बोआरीजोर थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव और अंबे माइनिंग के मैनेजर सोमनाथ चटर्जी घटनास्थल पर पहुंचे.
वारदात. लौहंडिया और ललघटुवा के पास दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
वाहन का शीशा तोड़ा व डोजर को पेट्रोल से फूंकने का किया प्रयासप्रतिनिधि, बोआरीजोर
राजमहल कोल परियोजना क्षेत्र में एक बार फिर साल के अंत में गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर लोगों के बीच दहशत पैदा कर दी गयी. यह घटना शनिवार शाम करीब चार बजे हुई. इसीएल खनन क्षेत्र के लौहंडिया और ललघटुवा खनन क्षेत्र के पास अज्ञात दो बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग कर वाहन को क्षतिग्रस्त किया और खनन क्षेत्र के डोजर को पेट्रोल से जलाने की भी कोशिश की. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ महागामा चंद्रशेखर आजाद, थाना प्रभारी ललमटिया रोशन कुमार, बोआरीजोर थाना प्रभारी आशीष कुमार यादव और अंबे माइनिंग के मैनेजर सोमनाथ चटर्जी घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति का जायजा लिया.खान क्षेत्र में काम कर रहे कर्मी और गार्ड खुर्शीद अंसारी के अनुसार, ललघटुआ गांव के खनन क्षेत्र में प्राइवेट कंपनी अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के कार्य दौरान दो अज्ञात बदमाश अचानक खनन क्षेत्र में घुस आये. उन्होंने सुपरवाइजर मुरलीधर दास और ऑपरेटर मुनचुन कुमार के साथ गाली-गलौज की. सुपरवाइजर ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें क्षेत्र से हटने को कहा और फिर अपने कमर से हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. दो राउंड फायरिंग में डोजर को क्षति पहुंची और अपराधियों ने उसमें पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास भी किया. सुपरवाइजर ने बताया कि उनका मकसद क्षेत्र में दहशत फैलाना था. कुछ ही देर में दोनों बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि यह घटना दहशत फैलाने के लिए की गयी. गोलीबारी में किसी को नुकसान नहीं हुआ और डोजर को हल्का नुकसान पहुंचा है. पुलिस छानबीन कर रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.पहले भी हो चुकी हैं दहशत की घटनाएं
मालूम हो कि 27 मई 2025 को तालझारी खनन क्षेत्र में दर्जनों अपराधियों ने सैकड़ों राउंड गोलीबारी कर दहशत फैलाने का प्रयास किया था, जिसमें ऑपरेटर घायल भी हुआ था. इसके अलावा 27 जून को बोआरीजोर से ललमटिया मुख्य मार्ग के बाबूपुर गांव के पास अपराधियों ने हाइवा को जला दिया था. लगातार ऐसी घटना के कारण परियोजना क्षेत्र के ग्रामीण भयभीत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
