गोरगांवा गांव में एक ही रात को घर से तीन बाइकों की चोरी
चोरी की घटना से ग्रामीणों में भय और दहशत, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
हनवारा थाना क्षेत्र के गोरगांवा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक ही परिवार के तीन भाइयों की तीन बाइक चुरा लीं. घटना से गांव में सनसनी और भय का माहौल है. चोरी गयी बाइकों में होंडा एसपी साइन मॉडल की बाइकें शामिल हैं. इनकी संख्या क्रमशः जेएच 17 एक्स 8873, जेएच 17 एबी 7412 एवं जेएच 17 एडी 8732 है. बाइक मालिक खुर्शीद ने बताया कि रात को उनकी बाइक घर के दरवाजे के पास खड़ी थी, लेकिन सुबह उठने पर पता चला कि तीनों बाइक गायब हैं. घटना की सूचना मिलते ही हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गये. चोरी की इस घटना ने पूरे इलाके में भय का माहौल पैदा कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि रात्रि में पुलिस गश्त का अभाव चोरों के हौसले बढ़ा रहा है. संगठित चोर गिरोह बिना किसी भय के चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है. ग्रामीण आरोप लगाते हैं कि सुरक्षा की कमजोर व्यवस्था के कारण वे अब अपने घरों को भी सुरक्षित महसूस नहीं करते. उन्होंने पुलिस प्रशासन से जल्द प्रभावी कदम उठाने की मांग की है ताकि कानून व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके और जनता का भरोसा बहाल हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
