तिलाबाद पंचायत में किसानों को दिया गया फसल सुरक्षा प्रशिक्षण

किसानों को सिखाये गये जैविक खाद और फसल सुरक्षा के आधुनिक तरीके

By SANJEET KUMAR | January 8, 2026 11:07 PM

कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की पहल पर पंचायत स्तर पर किसानों के लिए फसल सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. सुंदरपहाड़ी प्रखंड के तिलाबाद पंचायत में गुरुवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों के लिए संपन्न हुआ. प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक सौम्या कुमारी ने ग्रामीण किसानों को फसल के बेहतर पैदावार और फसल सुरक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं. किसानों को बताया गया कि कैसे फसल को रोग और कीट से बचाया जा सकता है और उत्पादन बढ़ाया जा सकता है. इस अवसर पर किसानों को जैविक खाद बनाने के तरीके भी समझाये गये. फसल सुरक्षा में कारगर साबित हुए अग्निास्त्र और निमास्त्र जैसे जैविक खाद के निर्माण और इसके सही उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में पौधा संरक्षण पदाधिकारी संजय झा, सहायक प्रखंड समन्वयक लालू कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है