धन धान्य कृषि व दलहन आत्मनिर्भरता मिशन से रूबरू हुए किसान

जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये करीब पांच सौ किसानों ने प्रधानमंत्री का संदेश सुना.

By SANJEET KUMAR | October 11, 2025 11:30 PM

गोड्डा. स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र, चकेश्वरी सभागार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किसानों को दिखाया गया. जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये करीब पांच सौ किसानों ने प्रधानमंत्री का संदेश सुना. इस दौरान कृषि और किसान कल्याण विभाग के छह प्रमुख आयामों पर फोकस किए जाने की जानकारी दी गयी, जिनका उद्देश्य देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना, किसानों की आय बढ़ाना और पोषणयुक्त अनाज उपलब्ध कराना है. पीएम ने अपने संबोधन में उत्पादन बढ़ाने, लागत घटाने, किसानों को उचित मूल्य देने, नुकसान की भरपाई करने, कृषि का विविधीकरण करने और प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने पर बल दिया. पिछले 11 वर्षों में सरकार द्वारा चलायी गयी योजनाएं—पीएम किसान सम्मान निधि, पीएम मत्स्य संपदा योजना, पीएम कृषि सिंचाई योजना, पीएम फसल बीमा योजना, श्री अन्न योजना और प्राकृतिक खेती पर आधारित शॉट्स व रील भी किसानों को दिखाई गयी. कार्यक्रम के बाद उद्यान वैज्ञानिक डॉ हेमंत कुमार चौरसिया ने प्राकृतिक खेती के घटक—जीवामृत, बीजामृत, मल्चिंग और वाफसा की विस्तृत जानकारी दी. वरीय वैज्ञानिक डॉ रवि शंकर ने नयी योजनाओं के किसानों के लिए लाभकारी पहलुओं पर चर्चा की. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी अभिजीत शर्मा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार सिंह, डॉ सतीश कुमार, डॉ सूर्य भूषण, डॉ रितेश दुबे, डॉ तेज प्रताप, रजनीश प्रसाद, राजेश, सुप्रकाश घोष, वसीम अकर्म, संदीप कुमार वर्मा, मुकेश कुमार, राकेश रोशन कुमार सिंह, अवनीश कुमार सिंह, राजकुमार प्रजापति और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है