पारिवारिक विवाद के बाद युवक ने खाया जहर, स्थिति गंभीर

परिजनों ने कराया अस्पताल में भर्ती

By SANJEET KUMAR | January 5, 2026 10:42 PM

गोड्डा मुफ्फसिल थाना अंतर्गत करहरिया कठौन गांव के 30 वर्षीय विरेंद्र कुमार ने सोमवार की सुबह पारिवारिक विवाद के कारण सल्फास खा लिया. गंभीर हालत में परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह विरेंद्र कुमार की तबीयत अचानक खराब होने लगी. पूछने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने सल्फास खा लिया है. इसके बाद तुरंत उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. अस्पताल सूत्रों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. चिकित्सक उनकी स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए हैं और आवश्यक उपचार कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है