दिव्यांगों व वृद्धों के बीच सहायक उपकरण और कंबल का वितरण
राष्ट्रीय वयोश्री और एडिप योजनांतर्गत 121 लाभुकों को दिया गया उपकरण व कंबल
बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय परिसर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के बैनर तले आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजन को राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण वितरित किये गये. वितरण समारोह में क्षेत्रीय विधायक धनंजय सोरेन विशेष रूप से उपस्थित हुए और अपने हाथों से 121 दिव्यांग एवं वृद्धजन को दिव्यांग उपकरण एवं कंबल प्रदान किये. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन के उत्थान के लिए सरकार पेंशन सहित विभिन्न सुविधाएं देती है. उन्होंने सभी लाभुकों को आश्वस्त किया कि सरकार उनकी मदद के लिए हमेशा तत्पर रहती है और दिव्यांगजन कभी निराश न हों. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में ठंड बढ़ रही है, इसलिए ठंड से बचाव के लिए दिव्यांग एवं वृद्धजन के बीच कंबल का वितरण भी किया गया ताकि उन्हें राहत मिल सके. इस अवसर पर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख जशीनता हेंब्रम सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
