मतदाताओं के मैपिंग का कार्य जल्द करें पूर्ण : बीडीओ

बोआरीजोर में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर जोर

By SANJEET KUMAR | January 9, 2026 11:13 PM

बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में सुपरवाइजर एवं बीएलओ मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की रणनीति पर चर्चा की। बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि मतदाता सूची के मैपिंग कार्य को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाये, ताकि एसआइआर की प्रक्रिया समय पर शुरू की जा सके. उन्होंने निर्देश दिया कि मैपिंग के दौरान विशेष सावधानी बरतें. जिन मतदाताओं का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में दर्ज है, या जिनके दादा या पिता का नाम सूची में अंकित है, उनसे कोई दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा. बीडीओ ने स्पष्ट किया कि किसी योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची से नहीं हटना चाहिए. साथ ही, जो मतदाता अनुपस्थित, स्थानांतरित या मृत्यु हो चुके हैं, उनकी सूची जल्द प्रखंड कार्यालय में जमा करायी जाये. इस अवसर पर किशोर झा, गरीब हरिजन, सुबोध कुमार, शशिधर यादव, पुजहर मुर्मू, मुजाहिद अनवर, अजय शर्मा, संतोष मंडल और समरेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है