राजमहल कोल परियोजना में सतर्कता जागरूकता अभियान का सफल समापन

कर्मियों और छात्रों की भागीदारी से अभियान में पारदर्शिता व समयबद्ध कार्य पर जोर

By SANJEET KUMAR | November 17, 2025 11:42 PM

राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में सतर्कता जागरूकता अभियान का समापन किया गया. क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक के मार्गदर्शन में चलाये गये इस अभियान का मुख्य उद्देश्य कर्मियों को अपने कार्य में पारदर्शिता बनाये रखने और निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के प्रति जागरूक करना था. कार्यक्रम में परियोजना के महाप्रबंधक परिचालन दिनेश शर्मा ने कहा कि सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी है. इस अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल, ऊर्जा नगर के छात्रों ने निबंध, लेखन, क्विज, नारा लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किये गये. राजभाषा इवेंट के दौरान परियोजना के पदाधिकारी और कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया. महाप्रबंधक दिनेश शर्मा ने कहा कि छात्रों और कर्मियों के सहयोग से यह अभियान सफल रहा. मौके पर एपीएम चरणजीत सिंह, मनोज इमानुएल टुडू, प्रणव कुमार, इंद्रजीत शर्मा और प्रवीण ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है