सनौर में लाड़ली शिक्षा फाउंडेशन कार्यालय का उद्घाटन
संस्था के माध्यम से बेटियों को शिक्षा और विकास के अवसर उपलब्ध कराने पर जोर
बसंतराय प्रखंड अंतर्गत सनौर गांव में लाड़ली शिक्षा फाउंडेशन का कार्यालय विधिवत रूप से उद्घाटित किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में उपप्रमुख बजरंगी यादव, सनौर गांव के ग्रामीण अभिभावक एवं पूर्व मध्य विद्यालय प्रधानाचार्य विवेकानंद मिश्र, वार्ड प्रतिनिधि अनिल मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार झा और संस्था के संस्थापक अध्यक्ष धीरज ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को फाउंडेशन के उद्देश्य और योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी. इस अवसर पर वक्तव्य रखते हुए विवेकानंद मिश्र, कौशल ठाकुर, धीरज ठाकुर और बजरंगी यादव ने कहा कि संस्था बेटियों को शिक्षा और विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के अवसर प्रदान कर उनके व्यक्तित्व और क्षमता को ऊंचाई देने का प्रयास कर रही है. उद्घाटन समारोह में राजेश ठाकुर, साजन मिश्रा, जटाशंकर मिश्र, मगन यादव, दिनेश मंडल, आशीष, फोटो यादव, प्रीतम यादव, आयुष, प्रदीप साह, सज्जन ठाकुर, पुरुषोत्तम, मोनू शर्मा और पोलार्ड सहित संस्था के सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
