महागामा में नालों की सफाई नहीं, गंदगी और बदबू से लोग परेशान

नगर पंचायत की लापरवाही से वार्डों में फैली गंदगी, संक्रमण फैलने की आशंका

By SANJEET KUMAR | October 9, 2025 11:23 PM

महागामा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लंबे समय से नालों की सफाई नहीं होने से आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर गंदा पानी बहने से जहां आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है, वहीं दुर्गंध और मच्छरों के कारण संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. बसुवा चौक के पास मुख्य सड़क किनारे नाले का गंदा पानी बीते पांच महीने से लगातार फुटपाथ पर बह रहा है. इसके कारण दुकानदारों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है. दुकानों के सामने पानी जमा होने से ग्राहक भी परेशान हैं. इसी प्रकार वार्ड संख्या 2 के अलगड़ा के सामने करीब छह लाख की लागत से बने नाले की सफाई भी लंबे समय से नहीं हुई है. इसका गंदा पानी सड़क पर बह रहा है, जिससे रोजाना सैकड़ों लोगों को कीचड़ और बदबू से होकर गुजरना पड़ता है. स्थानीय निवासी विकास कुमार, अनुज कुमार, कृष्ण मोहन चौबे और सोनू कुमार ने बताया कि नगर पंचायत से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र नालों की सफाई नहीं करायी गयी, तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे. नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त होता जा रहा है. आम जनता ने साफ-सफाई की तत्काल व्यवस्था की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है