मुखिया संघ की बैठक में सरकार पर उपेक्षा का आरोप

आठ सूत्री मांगों पर कार्रवाई नहीं होने से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बहिष्कार का निर्णय

By SANJEET KUMAR | November 16, 2025 11:16 PM

पथरगामा प्रखंड के मुंदरकोठी मैदान में रविवार को पथरगामा प्रखंड मुखिया संघ की आवश्यक बैठक संघ के प्रखंड अध्यक्ष तथा माल निस्तारा पंचायत के मुखिया निरंजन पंजियारा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित मुखिया प्रतिनिधियों ने एक स्वर में आरोप लगाया कि राज्य सरकार पूरे झारखंड के मुखियाओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर मुखिया संघ ने राजभवन में एक दिवसीय धरना दिया था, लेकिन इसके बावजूद सरकार की ओर से अब तक उनकी मांगों पर किसी प्रकार का विचार या पहल नहीं की गयी. बैठक में व्यापक चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया कि यदि सरकार आठ सूत्री मांगों पर अविलंब कार्रवाई नहीं करती है, तो मुखियागण सरकार द्वारा संचालित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का सामूहिक रूप से बहिष्कार करेंगे. बैठक में मुखिया जयरानी देवी, रामप्रवेश यादव, नागेंद्र महतो, प्रकाश दास सहित अन्य सदस्यों ने भी अपनी बात रखी और सरकार से जल्द सकारात्मक कदम उठाने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है