पथरगामा में धूमधाम के साथ मनाया गया मकर संक्रांति पर्व
श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान और पूजा-अर्चना
प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को मकर संक्रांति पर्व मनाया जाएगा, लेकिन कई लोगों ने बुधवार को ही कड़ाके की ठंड और गुनगुने धूप के बीच पर्व की तैयारी और पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी. इस अवसर पर सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश को विशेष महत्व दिया जाता है. लोगों ने सुंदर नदी में डुबकी लगायी और पूजा-अर्चना की. कई श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर मकर संक्रांति का पुण्य लाभ प्राप्त किया. इस दिन थाली में सजे चावल, तिल, गुड़, लड्डू और सिक्के को हाथों से छूकर भगवान विष्णु की स्मरणीय पूजा की जाती है. इसके बाद परिवार के साथ दही-चूड़ा, तिलकुट, पटौरा, तिल के लड्डू, गुड़, केला और घेवड़ आदि का आनंद लिया जाता है. मकर संक्रांति को लेकर घेवड़ मिठाई की बिक्री तेज हो गयी है. मिठाई दुकानों में प्रति पीस 20 से 25 रुपए में घेवड़ बिक रहा है और खरीदने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है. इस अवसर पर स्थानीय दुकानदार विशेष तैयारियों में लगे हैं. पर्व के अवसर पर पतंग उड़ाने की परंपरा भी रही है. पथरगामा में पतंग दुकानों में बच्चे और युवा रंग-बिरंगे पतंगों की खरीददारी में व्यस्त रहे. बाजार में पांच रुपये से लेकर 80 रुपये तक की पतंग उपलब्ध हैं. मकर संक्रांति के दिन युवा और बच्चे आसमान में पतंग उड़ाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
