कर्पूरी नगर में 15 दिनों से बंद पड़ी हाईमास्ट लाइट, अंधेरे में डूबा मुहल्ला

शिकायतों के बावजूद विभाग नहीं ले रहा संज्ञान, बढ़ रही चोरी और हादसों की आशंका

By SANJEET KUMAR | August 17, 2025 11:20 PM

गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 कर्पूरी नगर स्थित विवाह भवन के समीप तालाब किनारे लगी हाईमास्ट लाइट पिछले 15 दिनों से खराब पड़ी है. लाखों की लागत से स्थापित यह लाइट क्षेत्रवासियों के लिए रात के समय रोशनी का प्रमुख स्रोत थी, लेकिन अब अंधेरे के कारण मुहल्ले में चोरी जैसी घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संबंध में कई बार नगर परिषद व संबंधित विभाग को शिकायत दी गयी, लेकिन अब तक किसी प्रकार की मरम्मती कार्य नहीं किया गया. अंधेरे के कारण राहगीरों को आवागमन में कठिनाई हो रही है. विशेषकर बुजुर्ग और बच्चे रात के समय ठोकर खाकर गिर जा रहे हैं या तालाब के समीप हादसों का शिकार हो रहे हैं. मुहल्ले के निवासी चाहते हैं कि विभाग अविलंब हाईमास्ट लाइट की मरम्मत कराये, ताकि इलाके में फिर से रोशनी लौट सके और लोगों को राहत मिल सके। लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे. स्थानीय प्रशासन से आग्रह है कि सार्वजनिक सुरक्षा को देखते हुए हाईमास्ट लाइट को शीघ्र दुरुस्त कराना सुनिश्चित करें, ताकि नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा बहाल रह सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है