ठाकुरगंगटी में शीतलहर और कोहरे से जनजीवन प्रभावित

घने कोहरे और कड़कती ठंड ने वीरान कर दीं सड़कें

By SANJEET KUMAR | December 28, 2025 11:02 PM

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में मौसम के बदलाव के साथ घने कोहरे और शीतलहरी ने जनजीवन पूरी तरह प्रभावित कर दिया है. कड़कती ठंड के कारण लोग हाथ-पांव ठिठुरते हुए अपने घरों में शरण लेने को मजबूर हैं. सड़कों पर वीराना सा माहौल है और यातायात भी काफी प्रभावित हो रहा है. घने कोहरे के कारण सड़क पर चलने वालों को रास्ता दिखायी नहीं दे रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कड़कती ठंड में आम लोग केवल अलाव पर ही निर्भर हैं, लेकिन क्षेत्र के चौक-चौराहों पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की जा रही. तेज हवाओं ने आम लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. उन्होंने अंचल प्रशासन पर आरोप लगाया कि इस मुश्किल समय में भी प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय है और इस दिशा में कोई पहल नहीं की जा रही. स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी तो यह अंचल प्रशासन की लापरवाही होगी और आम जनता को ठंड से सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है