गोड्डा-पथरगामा में सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
अज्ञात वाहन और बाइक-हाइवा टक्कर से मौतें, पोस्टमार्टम और प्रारंभिक जांच जारी
पथरगामा और गोड्डा में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया. पथरगामा थाना क्षेत्र के सनातन गांव में रहने वाले 35 वर्षीय मजदूर प्रकाश राय की सुबह करीब चार बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. वहीं गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के समीप फोरलेन ओवरब्रिज पर एक बाइक और हाइवा की जोरदार टक्कर में लगभग 25 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. दोनों घटनाओं के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पथरगामा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह ने बताया कि परिजन से पूछताछ में अज्ञात वाहन की जानकारी सामने आयी है. पुलिस घटना की विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का स्पष्ट खुलासा होगा. गोड्डा हादसे में हाइवा चालक फरार हो गया, जबकि पुलिस ने बाइक और हाइवा को जब्त कर परिवहन विभाग के साथ मिलकर जांच शुरू कर दी है. दोनों ही मामलों में पोस्टमार्टम और प्रारंभिक जांच जारी है और मृतकों की पहचान व दुर्घटना की विस्तृत जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पथरगामा थाना क्षेत्र के सनातन गांव में रहने वाले मजदूर प्रकाश राय (35) की शुक्रवार सुबह करीब चार बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतक मजदूरी कर जीवन यापन करता था. बताया गया कि प्रकाश राय सनातन गांव और गेरूआ नदी के बीच सरवाधो पोखर के समीप मृत पाया गया. उनके भाई विकास राय ने बताया कि प्रकाश राय मजदूरी करने गया था और देर शाम तक घर नहीं लौटा. जब वह अपने भाई को ढूंढने निकले तो उसकी कोई जानकारी नहीं मिल पायी. शुक्रवार की अहले सुबह लगभग छह बजे कुछ ग्रामीण शौच के लिए सरवाधो पोखर की ओर गये और वहां प्रकाश राय का शव देखकर परिजनों को सूचना दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और भाई का शव देखकर बिलाप करने लगे. विकास राय ने बताया कि उनके भाई की मौत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई है. पथरगामा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अभी तक परिजनों की ओर से किसी प्रकार का आवेदन थाना में प्राप्त नहीं हुआ है.परिजन से पूछताछ में अज्ञात वाहन की जानकारी सामने आयी है. पुलिस घटना की विस्तृत जानकारी जुटाने में लगी हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का स्पष्ट खुलासा होगा.
-शिवदयाल सिंह, थाना प्रभारी, पथरगामा
हाइवा चालक फरार, पुलिस ने शव और वाहन जब्त कर शुरू की जांच
गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव के समीप फोरलेन ओवरब्रिज पर शुक्रवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें लगभग 25 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीबीएल कंपनी द्वारा ओवरब्रिज के डिवाइडर के बीच नाला निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी दौरान एक हाइवा (जेएच 17 एइ 1251) वाहन पुल से गुजर रहा था, जबकि इसके विपरीत दिशा में एक बाइक (जेएच 17 वाइ 3162) सवार युवक रॉन्ग साइड लेन से आ रहा था. अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक सवार की हाइवा से जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक और युवक दोनों हाइवा के नीचे जा फंस गये, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत गोड्डा नगर थाना पुलिस को दी. पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से शव को गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया. वहां चिकित्सक महमूद आलम ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को टोटो में लोड कर थाना लाया गया और हाइवा को भी जब्त कर गोड्डा नगर थाना ले जाया गया. खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस फिलहाल बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर परिवहन विभाग से जानकारी जुटाने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
