विवाह भवन के बंद कमरे से मिला युवक का शव, आत्महत्या की आशंका

कमरे में मिली शराब व सल्फास की गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

By SANJEET KUMAR | December 12, 2025 11:16 PM

मुंगेर जिले के शामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बागेश्वरी के रहनेवाले थे विजय पाकुड़ जिले में रेलवे ग्रुप डी के थे कर्मचारी, परिजनों को सौंपा गया शव मेहरमा. मेहरमा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर स्थित सिंह विवाह भवन में देर रात बंद कमरे से 40 वर्षीय युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. युवक की पहचान बिहार के मुंगेर जिला, शामपुर थाना क्षेत्र के बागेश्वरी निवासी विजय कुमार सिंह के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी उस समय हुई जब विवाह भवन के मालिक चांदपुर निवासी महिपाल सिंह किसी शादी समारोह से अपने पुत्र के साथ लौटे. विवाह भवन पहुंचने पर उन्होंने उस कमरे की जांच की, जिसे युवक ने रात में ठहरने के लिए किराये पर लिया था. कमरे का दरवाजा खटखटाने के बावजूद अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, जिससे शक गहराया. सूचना मिलते ही मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर पुलिस बल के साथ पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया. कमरे में युवक का शव पड़ा मिला. पास में सल्फॉस की गोलियां और शराब की खाली बोतलें भी पायी गईं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. रजिस्टर में दर्ज जानकारी के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी. मृतक के बड़े भाई संजय कुमार सिंह समेत परिजन थाने पहुंचे और शव की पहचान की. भाई ने बताया कि विजय 2 दिसंबर को जमशेदपुर में रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने गया था. 9 दिसंबर को मेहरमा के गोविंदपुर स्थित सिंह विवाह भवन में ठहरा था. 12 दिसंबर की सुबह उसकी मौत की सूचना मिली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 13 वर्ष पूर्व हुई थी शादी, पारिवारिक विवाद के चलते अलग रहता था मृतक के भाई ने बताया कि विजय रेलवे में ग्रुप-डी कर्मचारी था. पाकुड़ में कार्यरत था. उसकी शादी करीब 13 वर्ष पूर्व भागलपुर के बहादुरपुर में नूतन कुमारी से हुई थी. दंपति की पुत्री भी है. शादी के दो वर्ष बाद ही दोनों के बीच विवाद बढ़ गया था. इसके बाद से वह न तो पत्नी से बात करता था और न ही घर आता था. कोट “प्रथम दृष्टया युवक की मौत सल्फॉस की गोली खाने से हुई प्रतीत होती है. शव के पास सल्फॉस की गोली और शराब की बोतलें मिली हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.” सौरभ कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी, मेहरमा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है