बोआरीजोर प्रखंड में आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश

डीडीसी ने फीता काटकर पक्का मकान का किया उद्घाटन

By SANJEET KUMAR | November 12, 2025 10:35 PM

झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर बोआरीजोर प्रखंड के सभी पंचायतों में आवास योजना के लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. इस अवसर पर डीडीसी दीपक दुबे कुशबिल्ला और राजाभिट्ठा पंचायत में पहुंचे और पांच लाभुकों के घर का फीता काटकर उन्हें पक्का मकान उपलब्ध कराने का शुभारंभ किया. डीडीसी दीपक दुबे ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य है कि राज्य के सभी क्षेत्रों में सभी वर्गों का समग्र विकास हो. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 71 लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया, जिसमें आबुआ आवास योजना के तहत 58, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1, जनमन आवास योजना के तहत 11 और अंबेडकर आवास योजना के तहत 1 लाभुक शामिल हैं. उन्होंने कुशबिल्ला पंचायत भवन में ग्रामीणों को आवास निर्माण को लेकर संकल्प दिलाया और बताया कि 18 नवंबर से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू होगा, जिसके तहत योजना का लाभ सीधे जनता तक पहुंचाया जाएगा. इस अवसर पर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, बीपीओ संजीव कुमार, तारिक अजीज, सहायक अभियंता नीतीश कुमार, सत्यनारायण यादव, अब्दुल हलीम, मुरलीधर महतो, जिला परिषद सदस्य दिनेश मुर्मू, ताला बाबू हांसदा, इंद्रजीत पंडित, मुखिया महेंद्र किस्कू, सुखलाल सोरेन, उत्तम मंडल सहित कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे. यह कार्यक्रम राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू करने और लाभुकों को स्थायी आवास उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है