पोड़ैयाहाट में ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर साइबर ठगी
दशरथ राउत से 18 हजार रुपये की ठगी, थाना में मामला दर्ज
पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पसई गांव निवासी दशरथ राउत को ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर साइबर ठगों ने 18,000 रुपये ठग लिये. दशरथ राउत ने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर संदेश आया और चार अलग-अलग नंबरों से फोन कर कहा गया कि उनके नाम से ट्रैक्टर स्वीकृत हो गया है. ठगों ने पैसे फोन पे के माध्यम से भेजने को कहा. जब पैसे फोन पे पर नहीं भेजे जा सके, तो ठगों ने किरन कुमारी के नाम से एक स्कैनर भेजा. इसके बाद उन्होंने 45,000 रुपये और भेजने के बाद ही ट्रैक्टर देने की बात कही. विभ्रमित दशरथ राउत तुरंत गांव के मुखिया नवल पंडित के पास पहुंचे और पूरी आपबीती बतायी. मुखिया ने उनके साथ थाने पहुंचकर साइबर ठगों के विरुद्ध आवेदन दर्ज कराया. थाना प्रभारी महावीर पंडित ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
