न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्रामीणों को मिली विधिक जानकारी

डालसा की ओर से रंगमटिया गांव में कार्यक्रम आयोजित

By SANJEET KUMAR | October 9, 2025 11:01 PM

गोड्डा सदर प्रखंड के रंगमटिया गांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) की ओर से न्याय आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों, विशेषकर महिलाओं को विधिक अधिकारों और सरकारी योजनाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. अधिकार मित्र मो. इंतेखाब आलम ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोक अदालत के माध्यम से आपसी विवादों का समाधान संभव है, जिससे दोनों पक्षों की जीत होती है और मामले का स्थायी रूप से निष्पादन हो जाता है. उन्होंने बताया कि डालसा की ओर से समाज के कमजोर, वंचित और जरूरतमंद वर्गों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करायी जाती है. इसमें महिलाएं, बच्चे, वृद्ध, दिव्यांग, वंदी, मानव तस्करी के शिकार, बाल विवाह से प्रभावित लोग आदि शामिल हैं. कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि नाबालिग बच्चों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध है और यदि किसी को ऐसी समस्या होती है तो वह विधिक सेवा प्राधिकरण से निःशुल्क सहयोग प्राप्त कर सकता है. साथ ही, सरकारी योजनाओं, पारिवारिक विवादों, भूमि विवाद, बाल विवाह, घरेलू हिंसा आदि विषयों पर भी जानकारी दी गयी. ग्रामीणों को समझाया गया कि छोटे-छोटे पारिवारिक विवाद भी कोर्ट तक पहुंच जाते हैं, जिससे दोनों पक्षों को मानसिक और आर्थिक नुकसान होता है. ऐसे में लोक अदालत एक बेहतर विकल्प है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. उपस्थित लोगों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में कानूनी जानकारी से लाभ लेने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है