श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर गोड्डा में भक्ति और उल्लास का रहा अद्भुत संगम

मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, बच्चों ने राधा-कृष्ण बनकर किया आकर्षक प्रस्तुतियां

By SANJEET KUMAR | August 17, 2025 11:09 PM

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व शनिवार को जिलेभर में श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के साथ मनाया गया. मंदिरों में रौनक देखते ही बन रही थी. श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना की और लड्डू गोपाल को झूले में झुलाया. शहर के ठाकुरबाड़ी (भागलपुर रोड), सरकंडा चौक हनुमान मंदिर, कर्पूरी नगर हनुमान मंदिर, भतडीहा दुर्गा मंदिर, शिवपुर मंदिर समेत अन्य प्रमुख मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया था. रात 12 बजे जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का समय हुआ, शंखध्वनि, घंटियों की आवाज और हरे कृष्णा-हरे कृष्णा के जयघोष से वातावरण गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने भगवान के जन्म की खुशी में एक-दूसरे को बधाइयां दीं. जिले के निजी स्कूलों में भी जन्माष्टमी को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये गये. बच्चों ने राधा-कृष्ण की वेशभूषा धारण कर रंगारंग प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया.

सरकंडा में भव्य मटका फोड़ प्रतियोगिता आज

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में सरकंडा युवा क्लब के तत्वावधान में भव्य मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन सोमवार शाम 4 बजे सरकंडा चौक पर शुरू होगा, जिसमें कई टीमों के भाग लेने की संभावना है. क्लब के अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य परंपरा को जीवित रखना तथा युवाओं में भाईचारे और खेल भावना को बढ़ावा देना है। आयोजन की सफलता को लेकर सचिव अंजन सिंह, कोषाध्यक्ष बसंत कुमार, गौतम कुमार, जीवन कुमार सहित सभी सदस्य पूरी तरह तैयार हैं. पूरे जिले में जन्माष्टमी का उत्साह देखते ही बन रहा है. मंदिरों में देर रात तक भजन-कीर्तन, झांकी दर्शन और प्रसाद वितरण का क्रम चलता रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है