छात्रा टीम राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली छात्राओं को दी शुभकामनाएं
राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्य विद्यालय बालक पोड़ैयाहाट की छात्रा टीम को विद्यालय प्रांगण से रवाना किया गया. इस अवसर पर 16 छात्राओं के साथ शिक्षिका कुमारी रूप माला और शिक्षक बिरेंद्र शर्मा भी मौजूद थे. विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोपाल ठाकुर ने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद चयनित छात्राएं अब राज्यस्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेंगी. उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर शिक्षक रामानंद ठाकुर, मंटू साह, विद्यालय अध्यक्ष कमल यादव सहित अन्य शिक्षक और छात्र भी उपस्थित थे. प्रधानाध्यापक ने आशा जतायी कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में भी छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगी और विद्यालय का नाम रोशन करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
