31 अगस्त तक अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम, एक सितंबर से होगी सख्त कार्रवाई
सरकारी जमीन खाली करें, नहीं तो चलेगा बुलडोजर : सीओ
पथरगामा प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में बुधवार को पथरगामा के सीओ नितेश कुमार गौतम ने पथरगामा बाजार के स्थायी एवं अस्थायी दुकानदारों के साथ आवश्यक बैठक की. बैठक में सीओ ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वे 31 अगस्त तक स्वयं अतिक्रमण हटायें, अन्यथा एक सितंबर से प्रशासन बुलडोजर चलाकर सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त करेगा. सीओ ने स्पष्ट किया कि कलाली मोड़ से सोनारचक तथा मुख्य चौक से तुलसीकित्ता तक के क्षेत्रों में अतिक्रमण की वजह से सड़कें संकरी हो गयी हैं, जिससे आये दिन जाम की स्थिति बनती है. फल, सब्जी एवं अन्य दुकानदारों द्वारा की गयी अतिक्रमण को हर हाल में हटाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रशासन को बलपूर्वक कार्रवाई करनी पड़ी, तो उसका खर्च संबंधित दुकानदारों से वसूला जाएगा. सीओ ने दोहराया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
