झामुमो प्रखंड समिति का बीएलए प्रशिक्षण शिविर आयोजित
प्रखंड अध्यक्ष मो. अजीमुद्दीन की अध्यक्षता में प्रशिक्षण शिविर संपन्न
ऊर्जानगर विवाह भवन में झामुमो प्रखंड समिति द्वारा एक दिवसीय बीएलए प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया. प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो. अजीमुद्दीन ने की, जबकि उद्घाटन जिला अध्यक्ष प्रेमनंदन मंडल ने किया. उद्घाटन समारोह में जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार पार्टी द्वारा सभी बूथों पर बीएलए का चयन किया गया है. आगामी दिनों में राज्य में एसआईआर कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जाएगा, जिसमें किसी भी योग्य मतदाता का नाम छूटने नहीं पाये. उन्होंने सभी बीएलए को संबंधित बीएलओ के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करने और मतदाता सूची के अद्यतन में सहयोग देने का निर्देश दिया. जिला अध्यक्ष ने बताया कि 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर योजना आपकी, सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान सभी पंचायतों में झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर स्टॉल लगाये जाएंगे. बीएलए कार्यकर्ता लाभुकों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सक्रिय सहयोग करेंगे. शिविर में वासुदेव सोरेन, श्रवण मंडल, खुर्शीद मुन्ना, मृत्युंजय सिंह, युसूफ अंसारी, मो. अरगमान, रामजी मुर्मू, मो. जाहिद, मो. अख्तर, रहीम अंसारी, दिवाकर कुमार स्मृति, लखीराम मुर्मू, मो. इदरीश, देवीलाल सोरेन सहित सभी पंचायत के बीएलए उपस्थित रहे. शिविर का उद्देश्य बीएलए को उनके कर्तव्यों और मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया में प्रभावी भूमिका निभाने हेतु प्रशिक्षित करना था, ताकि आगामी चुनावी प्रक्रिया सुचारू और पारदर्शी रूप से संचालित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
