ओपीडी, दवा वितरण और डिजिटल हेल्थ कार्ड जानकारी से लाभान्वित हुए सैकड़ों लोग
हनवारा में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला, ग्रामीणों को निःशुल्क सेवाएं
हनवारा थाना क्षेत्र के परसा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला लगा. कार्यक्रम का उद्घाटन महागामा के बीडीओ सोनाराम हांसदा, सीओ खगेन महतो, जिप सदस्य नगमा आरा, सीएमओ डॉ. खालिद अंजुम और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मिनहाज आलम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. स्वास्थ्य मेले में ओपीडी सेवा, निःशुल्क दवा वितरण और अन्य स्वास्थ्य स्टॉल लगाये गये थे. बीडीओ सोनाराम हांसदा ने कहा कि राज्य सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत यह पहल ग्रामीण एवं जरूरतमंद लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में महत्वपूर्ण है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खालिद अंजुम ने बताया कि मेले में मरीजों को उनकी जरूरत के अनुसार निःशुल्क दवाइयां दी जा रही हैं और डिजिटल हेल्थ कार्ड से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध करायी जा रही है. इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि असलम प्रवेज, एलटी अब्दुल मन्नान सहित नर्स और चिकित्सक मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
