पंचरत्न बनी विजेता, बोड़ाचापर को उपविजेता का सम्मान

झारखंड स्थापना दिवस पर पोड़ैयाहाट में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित

By SANJEET KUMAR | November 13, 2025 10:59 PM

झारखंड की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर पोड़ैयाहाट प्रखंड के सुग्गाबथान मैदान में एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल मुकाबला पंचरत्न और बोड़ाचापर टीम के बीच खेला गया, जिसमें पंचरत्न विजेता रही और बोड़ाचापर उपविजेता बनी. विजेता टीम को 5000 रुपये और उपविजेता टीम को 4000 रुपये देकर सम्मानित किया गया. बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर देते हैं और समाज में एकता एवं सौहार्द का संदेश फैलाते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है