नजरी नक्शा अद्यतन कर एक सप्ताह में रिपोर्ट जमा करने का निर्देश

महागामा में बीएलओ की बैठक संपन्न

By SANJEET KUMAR | August 25, 2025 11:54 PM

महागामा प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ सोनाराम हांसदा की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक आयोजित हुई. बैठक में सभी बीएलओ को दो शिफ्टों में नजरी नक्शा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया. बीएलओ को निर्देश दिया गया कि वे नक्शे में दर्शाये गये अनुभाग के अनुसार आवासीय मकान संख्या, परिवारों की संख्या और मतदाताओं की संख्या रिपोर्ट में सही ढंग से भरें। साथ ही अनुसूची-1 में प्रतिवेदन प्रपत्र के अनुसार मतदाता क्रमांक अनुभाग देने को कहा गया. सुपरवाइजर एवं बीएलओ को नक्शे में पायी गयी त्रुटियां सुधारने और लैंडमार्क जैसे चापाकल, कुआं, तालाब, मंदिर, मस्जिद, नहर आदि को स्पष्ट रूप से दर्शाने के निर्देश दिये गये. बीडीओ ने सभी बीएलओ को एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है