बाजितपुर निवासी नीतीश ओझा बने मोहनियां विधानसभा के प्रवासी प्रभारी

भाजपा युवा मोर्चा ने जताया विश्वास, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

By SANJEET KUMAR | October 14, 2025 10:55 PM

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर एनडीए गठबंधन ने तैयारियां तेज कर दी है. जनता के बीच सुशासन और विकास की उपलब्धियों को लेकर नेता सक्रिय हो गये हैं. इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा गोड्डा जिला अंतर्गत मेहरमा प्रखंड के बाजितपुर निवासी नीतीश ओझा को मोहनियां विधानसभा क्षेत्र का प्रवासी प्रभारी नियुक्त किया गया है. प्रवासी प्रभारी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी है. मेहरमा के भाजपा नेता उमेश पासवान, किरानी यादव, बलराम कुशवाहा, फनीलाल कुशवाहा, दीपक ठाकुर और राजेश सिंह ने नीतीश ओझा को बधाई दी और संगठन के प्रति उनके समर्पण की सराहना की. नीतीश ओझा ने नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा ने जो विश्वास मुझ पर जताया है, उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा. मोहनियां विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करते हुए एनडीए की जीत सुनिश्चित करना मेरा लक्ष्य होगा. गौरतलब है कि भाजपा युवा मोर्चा प्रवासी प्रभारियों के माध्यम से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में संगठन की मजबूती और जनसंपर्क अभियान को धार देने का कार्य कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है