बिरसा मुंडा आदिवासियों को दिलाया न्याय : सुशील टुडू

बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रखंड के हरियारी गांव में आदिवासी समुदाय के द्वारा एसटी मोर्चा के नेता सुशील टुडू के नेतृत्व में गौरव दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2025 7:11 PM

प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रखंड के हरियारी गांव में आदिवासी समुदाय के द्वारा एसटी मोर्चा के नेता सुशील टुडू के नेतृत्व में गौरव दिवस मनाया गया. सिदो-कान्हू की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. सुशील टुडू ने आदिवासी समुदाय के लोगों ने बिरसा मुंडा के आदर्शों और उनकी लड़ाई को याद किया. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने आदिवासी समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी. उन्हें न्याय दिलाया. कहा कि आदिवासी समुदाय को अपने अधिकारों के लिए लड़ना होगा और अपने समुदाय के विकास के लिए काम करना होगा. उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय को एकजुट होकर अपने समुदाय के हित में काम करना होगा. इस दौरान डब्लू भगत, बिमंत साह और अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है