गोड्डा में डेढ़ किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

बाइक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू समेत बरामद, पुलिस ने गुप्त सूचना पर की कार्रवाई

By SANJEET KUMAR | October 10, 2025 11:17 PM

गोड्डा पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुफस्सिल थाना पुलिस ने गांजा तस्कर सतन मंडल को 1.586 किलोग्राम गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मधैया गांव निवासी सतन मंडल (पुत्र मनोज मंडल, उम्र 32 वर्ष) है. पुलिस ने उसे सिकटिया-रेड़ी मुख्य मार्ग पर लीलाथान के पास वाहन जांच के दौरान पकड़ा. जानकारी के अनुसार, डीएसपी जेपीएन चौधरी के नेतृत्व में चलाए गए विशेष जांच अभियान के तहत जब पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया, तो वह घबरा गया और भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. तलाशी लेने पर उसके झोले से 1.586 किग्रा गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और तस्करी में प्रयुक्त बाइक बरामद की गयी. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह गांजा की तस्करी करता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. प्रेस वार्ता के दौरान सदर पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक ने इस कार्रवाई की जानकारी दी. इस अभियान में डीएसपी मुख्यालय, मुफस्सिल थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, राजेश रंजन, विकास कुमार गुप्ता सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे. पुलिस प्रशासन ने कहा है कि मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त नजर रखी जा रही है और इस तरह के अवैध कार्यों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है