पथरगामा में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी गयी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

भजन-कीर्तन, झूला उत्सव और राधा-कृष्ण रूप में सजे बच्चों ने मोहा मन

By SANJEET KUMAR | August 17, 2025 10:57 PM

पथरगामा प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा, भक्ति और उल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाया गया. भाद्रपद मास की अष्टमी तिथि की रात्रि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव तीन प्रमुख स्थलों तुलसीकित्ता स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी, डाकघर रोड स्थित गंगाराम साह ठाकुरबाड़ी एवं बजरंगबली मंदिर परिसर में विशेष भक्ति भाव के साथ मनाया गया. रात्रि 12 बजते ही भजन-कीर्तन के बीच जैसे ही भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का समय हुआ, श्रद्धालुओं ने कन्हैया लाल की जय के जयकारों से वातावरण गूंजा दिया. बाल गोपाल को झूला झुलाया गया और श्रद्धा से पूजन-अर्चन किया गया. छोटे-छोटे बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सजकर आकर्षण का केंद्र बने रहे. तुलसीकित्ता स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी में हर वर्ष की भांति इस बार भी भव्य भजन संध्या का आयोजन आचार्य ललन पंडित जी महाराज की अगुआई में हुआ. इस अवसर पर पीरपैंती के प्रसिद्ध गायक व्यास मदन ठाकुर और उनकी टीम ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे श्रोतागण भावविभोर हो उठे. नाल पर अजय दास, पैड पर तारकेश्वर दास, बैंजो पर भरत जी और ओडी पर रामसेवक यादव ने संगत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. इसी प्रकार गंगाराम ठाकुरबाड़ी और अन्य स्थानों पर भी पंडाल सजाकर भजन-कीर्तन आयोजित किये गये. श्रद्धालुओं ने दिनभर उपवास रखकर रात में पूजन-अर्चन किया और पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण कर पुण्य लाभ अर्जित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है