जनकपुर ओवरब्रिज के पास आठ टन अवैध कोयला जब्त, दो बाइक बरामद

गुप्त सूचना पर ललमटिया पुलिस, सीआईएसएफ और ईसीएल ने की संयुक्त छापेमारी

By SANJEET KUMAR | August 27, 2025 11:53 PM

राजमहल कोल परियोजना के प्रभावित क्षेत्र जनकपुर ओवरब्रिज के पास अवैध रूप से रखा गया कोयला और दो मोटरसाइकिल जब्त किया गया. यह कार्रवाई ललमटिया थाना, सीआईएसएफ जवानों और ईसीएल के सुरक्षा पदाधिकारियों की संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान 8 टन अवैध कोयला बरामद हुआ है, जिसे ईसीएल के हवाले कर दिया गया है. वहीं, कोयला ढोने में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिलों को थाना परिसर में रखा गया है. थाना प्रभारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर कोयले का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा. इसमें शामिल व्यक्तियों की पहचान कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. छापेमारी दल में ईसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी इंद्रदेव टुडू एवं अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है