आठ किलो गांजा सहित व्यक्ति गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत भेजा गया जेल

बसंतराय निवासी बबलू साह को पुलिस ने सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा

By SANJEET KUMAR | November 10, 2025 10:38 PM

महागामा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आठ किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार व्यक्ति बसंतराय थाना क्षेत्र के कोरियाना निवासी बबलू साह (50 वर्ष) है. इस संबंध में एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति जेएच 17जेड-0332 नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांजा लेकर बसंतराय से कर्कटडीह होते हुए महागामा की ओर जा रहा है. सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम मनिया मोड़ गांव से कर्कटडीह जाने वाले मार्ग पर छिपकर बाइक के आने का इंतजार करने लगी. इसी दौरान बाइक पर सवार बबलू साह को देखा गया. जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो बाइक चालक बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन सशस्त्र बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. जांच में बाइक में बांधा हुआ झोला तथा डिक्की से कुल आठ किलो गांजा बरामद किया गया. इसके अलावा मोटरसाइकिल के सीट के नीचे एक गुप्ती (चाकू) भी पाया गया. पुलिस ने गांजा और चाकू को जब्त कर बबलू साह को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया. छापामारी टीम में इंस्पेक्टर उपेन्द्र कुमार महतो, थाना प्रभारी मनोज कुमार पाल, पुलिस अवर निरीक्षक राज गुप्ता, सहायक निरीक्षक राकेश कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इस कार्रवाई के बाद महागामा क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ पुलिस की सतर्कता और सक्रियता का संदेश गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है