उच्च विद्यालय बलबड्डा की हीरक जयंती पर एथलीट का होगा आयोजन

एथलीट प्रतियोगिता 17 दिसंबर से शुरू होगी. 19 दिसंबर को विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 6, 2025 5:00 PM

प्रतिनिधि, मेहरमा राम सुंदर राम प्लस टू उच्च विद्यालय बलबड्डा के स्थापना के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हीरक जयंती मनेगी. इसको लेकर पूर्व छात्र, वर्तमान छात्र और क्षेत्रवासी उत्साहित हैं. कार्यक्रम के तहत एथलीट प्रतियोगिता 17 दिसंबर से शुरू होगी. 19 दिसंबर को विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी में शिक्षक और ग्रामीण उत्साहपूर्वक जुटे हैं. प्रचार-प्रसार जोर से चल रहा है. कार्यक्रम अध्यक्ष पंकज कुमार सिन्हा ने बताया कि विद्यालय की गौरवशाली उपलब्धियों के मद्देनजर ग्रामीणों ने हीरक जयंती मनाने का निर्णय लिया, जिसे प्रधानाध्यापक और शिक्षकों ने भी सहमति दी. कार्यक्रम की शुरुआत 16 दिसंबर को झंडोत्तोलन और राष्ट्रगान से होगी. 19 दिसंबर को सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मियों के सम्मान के साथ एथलीट प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डीसी अंजली यादव, एसपी मुकेश कुमार, डीइओ मिथिला टुडू, एसडीओ आलोक वरण केसरी, एसडीपीओ चंद्रशेखर आजाद और थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है