महुवारा में राम कथा संपन्न, झांकी से कलाकारों ने मोहा मन

अंतिम सत्र में पंडितों व यजमानों ने वैदिक विधि-विधान के साथ हवन आहुति दी गयी. श्रद्धालुओं ने बताया कि यज्ञ के दौरान उन्हें आध्यात्मिक शांति और दिव्य अनुभूति प्राप्त हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2025 7:54 PM

प्रतिनिधि, महागामा प्रखंड के महुवारा गांव में आयोजित श्री श्री 1008 विष्णु महायज्ञ सह राम कथा का समापन हो गया. अंतिम दिन तो सुबह से ही लोगों की भीड़ यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए उमड़ पड़ी. इस दौरान यज्ञ स्थल भक्तों के जयघोष से लगातार गूंजता रहा. अंतिम सत्र में पंडितों व यजमानों ने वैदिक विधि-विधान के साथ हवन आहुति दी गयी. श्रद्धालुओं ने बताया कि यज्ञ के दौरान उन्हें आध्यात्मिक शांति और दिव्य अनुभूति प्राप्त हुई. यज्ञ स्थल पर आयोजित श्री राम कथा के अंतिम दिन कथा वाचिका अनीता देवी उर्फ रक्षा जी ने लंका दहन, रावण वध, भगवान राम-सीता की अयोध्या वापसी तथा भगवान राम के राज्याभिषेक के प्रसंगों को रोचक और भावनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया कि पूरा पंडाल भक्ति भाव से सराबोर हो उठा. कथा के दौरान उपस्थित श्रद्धालु द्वारा लगाये गये जय श्री राम के जयघोष से कथा पंडाल गुंजायमान रहा. इस दौरान कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया गया. यज्ञ स्थल पर लगे भव्य मेला में घरेलू सामान, खिलौने, मिठाइयां, सजावटी वस्तुएं, धार्मिक सामग्री तथा कई प्रकार के स्थानीय उत्पादों की दुकानों पर भीड़ लगी रही. इधर, यज्ञ परिसर में स्थापित विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक प्रतिमाओं के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए भी भक्तों की भीड़ लगी रही. यज्ञ समापन के बाद उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. यज्ञ सह राम कथा आयोजन को सफल बनाने में यजमान राजीव रंजन भगत, प्रीति देवी, अध्यक्ष अशोक यादव, संरक्षक निर्मल केसरी, चंदन भगत, संजीव झा समेत पूरी आयोजन समिति का महत्वपूर्ण और सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है