जलमीनार ठेका कंपनी के मैनेजर पर हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज

निर्माण कार्य के दौरान असामाजिक तत्वों की गुंडागर्दी, मैनेजर गंभीर रूप से घायल

By SANJEET KUMAR | October 9, 2025 11:04 PM

पथरगामा थाना क्षेत्र के लखनपहाड़ी पंचायत अंतर्गत बारकोप गांव में बुधवार को जल संसाधन विभाग की फुल कवरेज वाटर सप्लाई स्कीम के तहत निर्माणाधीन जलमीनार स्थल पर ठेका कंपनी के मैनेजर प्रियम कुमार पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद कंपनी प्रबंधन ने जलापूर्ति प्रमंडल, गोड्डा के कार्यपालक अभियंता को इस संबंध में लिखित शिकायत सौंपी है. साथ ही, मैनेजर द्वारा पथरगामा थाना में भी लिखित आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर थाना में कांड संख्या 160/25 के तहत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और जलापूर्ति योजना के कार्य में व्यवधान उत्पन्न होने की आशंका बनी हुई है. पुलिस प्रशासन ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है