पंचायत समिति की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली समस्याओं पर जोरदार चर्चा

बिजली विभाग के गैरहाजिरी पर नाराजगी, स्वास्थ्य और शिक्षा सुधार पर विशेष ध्यान

By SANJEET KUMAR | December 30, 2025 11:08 PM

बोआरीजोर प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख जशीनता हेंब्रम ने की. बैठक में समिति के सदस्यों ने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य केंद्र और बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं को उठाया. बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि लगातार कई बैठकों में बिजली विभाग का कोई भी पदाधिकारी उपस्थित नहीं हो रहा, जिससे क्षेत्र की बिजली समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है. प्रखंड प्रमुख ने इस मामले में बिजली विभाग के पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा. स्वास्थ्य केंद्र में सुधार की दिशा में समिति ने डीएमएफटी फंड का उपयोग कर ड्राइवर सहित एम्बुलेंस, साथ ही एक्स-रे मशीन को दुरुस्त करने की मांग की. सदस्यों ने बताया कि एंबुलेंस की कमी से मरीजों को गंभीर परेशानी होती है, विशेषकर यह क्षेत्र सुदूर आदिवासी और गरीब क्षेत्र है. नव नियुक्त रोजगार सेवक को 2 जनवरी तक अपना पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया. शिक्षा विभाग के समीक्षा करते हुए प्रमुख ने कहा कि बच्चों का भविष्य शिक्षा पर निर्भर करता है, इसलिए जरूरतमंद स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. बैठक में डीएमएफटी फंड से प्रखंड के सभी खराब जल मीनारों की मरम्मत कराने का भी निर्देश दिया गया. इसके अलावा बैठक में आपूर्ति विभाग, आवास विभाग, पेंशन विभाग और बाल विकास परियोजना विभाग की विस्तृत समीक्षा की गयी और सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये गये. बैठक में बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, सीओ केदार नाथ सिंह, बीईओ हरिप्रसाद ठाकुर, जीपीएस गरीब हरिजन, किशोर झा, सुरेश मरांडी, समिति सदस्य विवेकानंद भगत, अंजली कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है