किराया बकाया पर नगर परिषद सख्त, दो दर्जन से अधिक दुकानें सील

कारगिल चौक स्थित सिदो-कान्हू व राजा मार्केट में अभियान, बकायेदारों को दी चेतावनी

By SANJEET KUMAR | January 9, 2026 11:08 PM

कारगिल चौक के समीप नगर परिषद द्वारा आवंटित दुकानों का किराया लंबे समय से बकाया रहने पर शुक्रवार को नगर परिषद की टीम ने सख्त कार्रवाई की. अभियान के तहत सिदो-कान्हू मार्केट और राजा मार्केट में स्थित दो दर्जन से अधिक दुकानों को सील कर दिया गया. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि संबंधित दुकानों पर कई वर्षों से किराया बकाया था. दुकानदारों को तीन बार नोटिस जारी किये गये, इसके बावजूद किराया जमा नहीं किया गया. इसके बाद शुक्रवार पूर्वाह्न लगभग 11 बजे नगर परिषद की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की गयी. उन्होंने बताया कि सील की गयी दुकानों में किसी पर लगभग 40 हजार रुपये तो किसी पर 70 हजार रुपये से अधिक का किराया बकाया था. हालांकि कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने मौके पर ही आंशिक अथवा पूर्ण बकाया राशि का भुगतान कर दिया, जिसके बाद उनकी दुकानों को सील नहीं किया गया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जो दुकानदार तुरंत भुगतान के लिए आगे आये, उन्हें राहत दी गयी. उल्लेखनीय है कि नगर परिषद की कई दुकानों का किराया लाखों रुपये में बकाया है. नगर परिषद प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बकाया वसूली को लेकर आगे भी अभियान जारी रहेगा और जो दुकानदार समय पर किराया जमा नहीं करेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है