समाजसेवी मोहम्मद साबीर ने वितरित किये 200 कंबल

गढ़ी पंचायत के गरीब और जरूरतमंदों को ठंड से सुरक्षा देने की पहल

By SANJEET KUMAR | December 30, 2025 10:58 PM

महागामा प्रखंड क्षेत्र में लगातार बढ़ती ठंड ने गरीब और असहाय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऐसे समय में गढ़ी पंचायत के समाजसेवी मोहम्मद साबीर की पहल जरूरतमंदों के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आयी. उन्होंने पंचायत के विभिन्न गांवों में 200 कंबलों का वितरण कर ठंड से जूझ रहे ग्रामीणों को सहारा दिया. कंबल वितरण कार्यक्रम पंचायत अंतर्गत नरैनी, गोरगमा और गढ़ी गांव में संपन्न हुआ. इस दौरान सबसे अधिक प्रभावित गरीब, बुजुर्ग, महिलाएं और कमजोर वर्ग के लोगों को प्राथमिकता दी गयी. कंबल प्राप्त करने वाले ग्रामीणों के चेहरों पर राहत साफ दिखाई दी. कंबल पाने वालों में मोहम्मद पोदु, मोहम्मद फरीद, लखना पटेवा, साहिद महा रूम, खुर्शीद आलम सहित कई जरूरतमंद शामिल थे. ग्रामीणों ने बताया कि बढ़ती ठंड में पर्याप्त साधनों के अभाव में जीवन कठिन हो जाता है, ऐसे में यह सहायता उनके लिए जीवनरक्षक साबित हुई. ग्रामीणों ने समाजसेवी मोहम्मद साबीर की इस पहल की जमकर सराहना की और कहा कि जब प्रशासनिक स्तर पर मदद सीमित है, तब समाज के जागरूक और सक्षम लोगों का आगे आना गरीबों के लिए उम्मीद की किरण बनता है. आयोजक की ओर से स्पष्ट किया गया कि यह कार्यक्रम पूरी तरह गैर-राजनीतिक था और इसका उद्देश्य केवल मानवता के नाते जरूरतमंदों की मदद करना है. साथ ही समाज के अन्य सक्षम लोगों से भी अपील की गयी कि वे आगे आकर ऐसे मानवीय कार्यों में योगदान दें, ताकि ठंड के इस मौसम में कोई भी जरूरतमंद उपेक्षित न रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है