जेपीएससी परीक्षा में सफल रौनक प्रिया को किया गया सम्मानित
ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में सम्मान समारोह का आयोजन
स्थानीय ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें झारखंड प्रशासनिक सेवा (जेपीएससी) में चयनित रौनक प्रिया को सम्मानित किया गया. स्कूल में प्रार्थना सभा के बाद बच्चों के बीच रौनक प्रिया का अभिनंदन किया गया. उन्हें मेमेंटों और बुके देकर सम्मानित किया गया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी. मौके पर स्कूल के प्रशासक एवं मामा समीर कुमार दुबे ने कहा कि रौनक की लगातार अध्ययन साधना ही उसकी सफलता का मुख्य हथियार है. समीर कुमार दुबे ने कहा कि छोटे से शहर में रहकर रौनक ने जेपीएससी में सफलता का परचम लहराया है. उन्होंने रौनक से कहा कि प्रशासनिक पदाधिकारी के रूप में बेहतर कार्य कर समाज और राज्य का नाम रौशन करें. सम्मान समारोह में रौनक प्रिया ने अपने अनुभव साझा किये और बच्चों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता, असफलता से डरना नहीं चाहिए. निरंतर प्रयास और लगन से लक्ष्य की ओर बढ़ते रहना ही सफलता का मूल मंत्र है. रौनक ने अपने शिक्षकों और परिवार के सहयोग को अपनी उपलब्धि का महत्वपूर्ण आधार बताया. कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने रौनक प्रिया की उपलब्धि को गर्व का विषय बताया. वक्ताओं ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और समर्पण से मुकाम हासिल करने की बातों को छात्रों के लिए प्रेरक बताया. कार्यक्रम में सलाहकार रवि रौशन दुबे, प्राचार्य गोपाल कृष्ण मिश्रा, उप-प्राचार्य आरएन चौधरी सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं. रौनक प्रिया दुमका की रहने वाली हैं. उनके पिता प्रेम कुमार दुबे और माता सुनीता दुबे हैं. परिवार गोड्डा के नहर चौक स्थित आवास में रहते हैं. समारोह में नाना डॉ. श्यामदेव दुबे, नानी गीता देवी, मामा मनोज दुबे, समीर दुबे और रविरोशन दुबे भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
