बाल विवाह पर रोक को लेकर बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी

ग्रामीणों को बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने का किया प्रयास

By SANJEET KUMAR | January 15, 2026 11:12 PM

बोआरीजोर प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू दामिन हाई स्कूल, राजाभिट्ठा के छात्रों ने विद्यालय से राजाभिट्ठा चौक तक प्रभात फेरी निकालकर बाल विवाह को रोकने और ग्रामीणों को इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया. प्रधानाध्यापक गणेश कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है और यह 27 जनवरी तक चलेगा. इसका मुख्य उद्देश्य बाल विवाह को रोकना और समाज में इसके खिलाफ जागरूकता फैलाना है. सरकार के सर्वे के अनुसार राज्य में बाल विवाह का प्रतिशत 32% से अधिक है. बाल विवाह एक गंभीर सामाजिक अपराध है, जिससे बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. कम उम्र में बच्ची के विवाह होने से जच्चा-बच्चा दोनों प्रभावित होते हैं और बच्ची अपने सपनों को पूरा नहीं कर पाती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है