चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

11 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन तेज

By SANJEET KUMAR | August 29, 2025 11:37 PM

झारखंड राज्य चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी महासंघ, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ एवं अखिल भारतीय राज्य कर्मचारी महासंघ के संयुक्त आह्वान पर शुक्रवार को भोजनावकाश के समय जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, सदर अस्पताल तथा अनुमंडल अस्पताल में सभी पदधारकों ने अपने-अपने कर्मियों के साथ धरना प्रदर्शन किया. प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र कुमार तिवारी एवं अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री रविन्द्र नाथ ठाकुर ने बताया कि यह धरना प्रदर्शन 11 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो 23 सितंबर को जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय व्यापक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान दिवाकान्त पाठक, साकेत कुमार, अजय कुमार सिंह, उमाशंकर राय सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे. कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों को लेकर सरकार एवं संबंधित अधिकारियों से जल्द समाधान की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है