तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से बालक गंभीर रूप से घायल
प्राथमिक उपचार के बाद गोड्डा रेफरल अस्पताल रेफर, बाइक सवार फरार
मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुखाड़ी मुख्य मार्ग पर सोमवार को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने 12 वर्षीय बालक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि बाइक चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया. घायल बालक की पहचान शोभापुर निवासी गुलाब गोस्वामी के पुत्र पीयूष गोस्वामी के रूप में हुई है. हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी. परिजन मौके पर पहुंचकर घायल पीयूष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मेहरमा लेकर पहुंचे, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर प्रणव कुमार ने उसका प्राथमिक उपचार किया. डॉ. प्रणव कुमार ने बताया कि पीयूष के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं और उसके हाथ में भी सूजन है. स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए गोड्डा रेफरल अस्पताल भेजा गया है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय लोगों में भी दुर्घटना को लेकर आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने सड़क पर बढ़ती तेज रफ्तार वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने और ट्रैफिक नियंत्रण की मांग की है. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
