जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों को मिली 4जी ई-पॉश मशीन

नौ वर्ष की मांग के बाद प्रखंड स्थित सभागार में 100 दुकानदारों को वितरित

By SANJEET KUMAR | January 9, 2026 11:14 PM

जनवितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानदारों की नौ वर्षों से चली आ रही 4जी ई-पॉश मशीन की मांग सरकार द्वारा पूरी कर दी गयी. प्रखंड स्थित सभागार में 100 दुकानदारों को 20 सूत्री अध्यक्ष शशांक शेखर सिन्हा और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनिंद्र सिंह के द्वारा फोर जी ई-पॉश मशीन प्रदान की गयी. ई-पॉश मशीन के इंजीनियर सुनीराम किस्कू और रवि महतो ने दुकानदारों को मशीन के उपयोग और संचालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी. दुकानदारों ने कहा कि इससे राशन वितरण में समय की बचत होगी और ग्राहकों को जल्दी सेवा मिल सकेगी. जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने बताया कि पहले उन्हें टू जी ई-पॉश मशीन दी गयी थी, जो धीमी गति की होने के कारण राशन वितरण में विलंब और कठिनाइयां उत्पन्न करती थी. नयी 4जी मशीन मिलने के बाद दुकानदारों में उत्साह और खुशी देखने को मिली. इस अवसर पर नरेंद्र शेखर आजाद, मो. परवेज, मोहन पांडेय, सोनू कुमार, गनौरी राम, ललन कुमार राम, अरुण भगत, सदानंद सिंह और दीपक भगत सहित कई अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है