मृत्युंजय महादेव मंदिर में भोलेनाथ का अभिषेक व शृंगार पूजन जारी
मृत्युंजय महादेव मंदिर में भोलेनाथ का अभिषेक व शृंगार पूजन जारी
प्रतिनिधि, पथरगामा. सावन के प्रारंभ होते ही प्रखंड क्षेत्र के शिव मंदिरों में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा प्रारंभ हो चुकी है. पथरगामा के शक्तिपीठ चिहारो पहाड़ स्थित मृत्युंजय महादेव मंदिर में पंडित रविकांत मिश्रा की अगुवाई में देवाधिदेव महादेव का विधिविधान पूर्वक पूजन शनिवार को दूसरे दिन जारी रहा. पंडित रविकांत मिश्रा ने बताया कि दूध, दही, गंगाजल, गुड़ के रस से महादेव का अभिषेक किया गया. मालूम हो कि अभिषेक के दौरान शिवलिंग विभिन्न प्रकार के पुष्पों से सजा नजर आया. मौके पर दर्जनों श्रद्धालु व शिव भक्त मौजूद थे. संध्या में मृत्युंजय मंदिर में महादेव की आरती की गई. पंडित रविकांत जी ने बताया कि सम्पूर्ण श्रावण मासभर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक एवं श्रृंगार पूजन श्रावण के प्रथम दिन से ही समस्त भक्तों के कल्याण हेतु प्रारंभ किया गया है. उन्होंने बताया कि अनेकों भक्त श्रावण पूर्णिमा तक यहां पहुंचकर अपने कल्याण के निमित्त पूजन में शामिल होते हैं. रुद्राभिषेक में प्रयुक्त होने वाले द्रव्य – व्याधि की शांति के लिए कुशोदक से, लक्ष्मी प्राप्ति हेतु गन्ना रस से, संतान प्राप्ति एवं दीर्घायु हेतु दुग्ध से, धन प्राप्ति एवं पाप क्षय हेतु शहद से, ज्वर के कोप को शांत करने हेतु जलधारा से, बुद्धि की जड़ता को दूर करने हेतु शक्कर मिश्रित जल से अभिषेक करना श्रेयस्कर होता है. उन्होंने बताया कि यह अनुष्ठान पाठात्मक, अभिषेकात्मक तथा हवनात्मक तीनों प्रकार से किया जाता है. पंडित श्री मिश्रा ने बताया कि समस्त भक्तों के सहयोग से समस्त भक्तों के कल्याणार्थ 2014 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण श्रावण प्रतिपदा से प्रारंभ कर पूर्णिमा पर्यंत सम्पन्न होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
