ललमटिया शिव मंदिर के पास वॉलीबॉल टूर्नामेंट शुरू
उद्घाटन मैच महागामा बनाम बाराहाट के बीच खेला गया. टूर्नामेंट का आयोजन ललमटिया टाइगर क्लब द्वारा किया जा रहा है.
प्रतिनिधि, बोआरीजोर ललमटिया शिव मंदिर के पास दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन थाना प्रभारी रोशन कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि खेल आयोजनों से युवाओं में खेल भावना का विकास होता है और भाईचारा मजबूत होता है. उद्घाटन मैच महागामा बनाम बाराहाट के बीच खेला गया. टूर्नामेंट का आयोजन ललमटिया टाइगर क्लब द्वारा किया जा रहा है. क्लब के सभी सदस्य टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं. क्लब अध्यक्ष अभिषेक राज ने बताया कि टूर्नामेंट में दूर-दराज की आठ टीमें भाग ले रही हैं, जिनमें महागामा, बाराहाट, गोड्डा, सीआइएसएफ, ब्लैक पार्टनर, इंडोर स्टेडियम देवघर, हावड़ा व नयागांव की टीमें शामिल हैं. टूर्नामेंट में विजेता टीम को 10 हजार रुपये तथा उपविजेता टीम को 5 हजार रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए जायेंगे. मौके पर सचिव मनोज लोहार, कोषाध्यक्ष आर्यन कुमार एवं संतोष मोदी, उपाध्यक्ष आशीष कुमार, उप सचिव ओम कुमार, अनिकेत कुमार, रेफरी भास्कर कुमार, संरक्षक अनिल साह, पवन केसरी, लक्ष्मण महतो, मनीष कुमार, मंटू ठाकुर, मुन्ना भारती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
