अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक व छात्र सम्मानित
पोड़ैयाहाट प्लस टू उच्च विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी सह सम्मान समारोह आयोजित
पोड़ैयाहाट प्रखंड स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय, पोड़ैयाहाट में शुक्रवार को शिक्षक-अभिभावक संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य नीतीश कुमार ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्यामानंद वत्स तथा विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा उपस्थित रहे. संगोष्ठी के दौरान उपस्थित अभिभावकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का आग्रह किया गया, ताकि उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा सके. शिक्षकों ने बताया कि विद्यालय में पढ़ाई का वातावरण बेहतर है और शिक्षक पूरी निष्ठा से शिक्षण कार्य के लिए तत्पर हैं. उन्होंने यह भी जानकारी दिया कि इस वर्ष विद्यालय का मैट्रिक परीक्षा परिणाम अत्यंत सराहनीय रहा है. विद्यालय के शिक्षकों ने अभिभावकों को आश्वस्त किया कि यदि वे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजेंगे, तो शिक्षक बेहतर शैक्षणिक परिणाम देने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. समाजसेवी श्यामानंद वत्स एवं विधायक प्रतिनिधि अजय शर्मा ने भी अभिभावकों से बच्चों की शिक्षा को प्राथमिकता देने की अपील की. उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे मिलकर दूर किया जाएगा. उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा कि आधी रोटी खाकर भी बच्चों की पढ़ाई में कोई कमी न छोड़ें, क्योंकि बच्चे ही माता-पिता और देश का भविष्य हैं. कार्यक्रम के अंत में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को मुख्य अतिथियों के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित शिक्षकों में मोनिका कुमारी, अर्चना कुमारी, संगीता हांसदा, सपना साहा, नसीब मुर्मू, मनोज पंडित सहित अन्य शिक्षक शामिल थे. वहीं सम्मानित विद्यार्थियों में छोटू यादव, शिवम दास, शिवानी कुमारी तथा सुहागिन सोरेन के नाम प्रमुख रहे. कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षिका मोनिका कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
