विद्यार्थियों के परिणामों की समीक्षा, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत

नयानगर पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय में शिक्षक-अभिभावक बैठक आयोजित

By SANJEET KUMAR | December 21, 2025 11:17 PM

पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय, नयानगर में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रभारी प्रधानाध्यापक फिरदौस अंजुम ने की. इस अवसर पर सहायक शिक्षक शेखर कुमार, खुर्शीद आलम, सुनील कुमार, मदन कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वसीम अकरम और अभिभावक उपस्थित थे. बैठक के दौरान अभिभावकों को छात्रों के हालिया परीक्षा परिणामों की जानकारी दी गयी. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया. इसके साथ ही कक्षा 10वीं के विद्यार्थियों के लिए आगामी मॉडल परीक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया. शिक्षकों ने अभिभावकों से नियमित उपस्थिति और अध्ययन में सहयोग करने का आह्वान किया. खेल गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षक शेखर कुमार ने मेडल प्रदान किया. बैठक में विद्यालय परिवार ने अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर सहभागिता की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है