कैदियों ने जिंदगी को हां, ड्रग्स को ना का लिया संकल्प
नालसा (डॉन) के तहत मंडल कारा में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
झालसा रांची के तत्वावधान में डालसा द्वारा आयोजित नालसा (डॉन) के तहत जन जागरुकता अभियान के सातवें दिन मंडल कारा परिसर में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर कैदियों ने जिंदगी को हां, ड्रग्स को ना का संकल्प लिया और जीवन में नशे और ड्रग्स से दूर रहने का प्रण किया. इस अवसर पर डालसा के सचिव दीपक कुमार ने कहा कि नशा, चाहे वह ड्रग्स, शराब या अन्य किसी पदार्थ का हो, जीवन के लिए अत्यंत हानिकारक है. आज के समय में युवाओं में ड्रग्स की लत बढ़ती जा रही है. नशे में व्यक्ति अपनी सुधि खो देता है और बड़े से बड़े अपराध करने में भी हिचकिचाता नहीं है. इसलिए नशा मुक्त भारत बनाने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है. इस अवसर पर एलएडीसी चीफ संजय सहाय के साथ अजीत कुमार, रितेश कुमार सिंह, लीली कुमारी, आयुष राज, जेलर प्रियरंजन कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान कैदियों और अधिकारियों ने नशा मुक्ति के संदेश को समाज में फैलाने का संकल्प लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
